International

बांग्लादेश के सांसद की हत्या, टुकड़ों में मिली लाश, कई दिनों से थे लापता

Share

पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बांग्लादेश के एक सांसद की हत्या कर दी गई है। बांग्लादेश के सांसद की पहचान अनवारुल अजीम के रूप में हुई है। खबर लिखे जाने तक अनवारुल का शव बरामद नहीं हुआ है।

बांग्लादेश के सांसद की हत्या कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में एक हाईराइज बिल्डिंग के फ्लैट में हुई है। इस फ्लैट से खून के काफी धब्बे भी मिले हैं। हालांकि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस शव को ढूंढने में जुटी है।

इस मामले में बांग्लादेश में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ये 2 लोग हत्या करके बांग्लादेश भाग गए। हालांकि अभी तक इस घटना पर बहुत विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

इस मामले में बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल का बयान सामने आया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी, ‘भारतीय पुलिस ने आज सुबह बांग्लादेश पुलिस को जानकारी दी कि सांसद अनवारुल अजीम की हत्या हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button