International

रफा में मारे गए 8 इजरायली सैनिक, भीषण जंग जारी

Share

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है। जंग में 8 इजरायली सैनिक मारे गए गए हैं। इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा है कि दक्षिणी गाजा पट्टी के शहर रफा में हुए विस्फोट में उसके आठ सैनिक मारे गए हैं।

सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी ने आईडीएफ के बयान का हवाला देते हुए बताया कि शनिवार को नामर लड़ाकू इंजीनियरिंग वाहन (सीईवी) के अंदर हुए विस्फोट में आठ सैनिक मारे गए।

सैनिक रफा के उत्तर पश्चिमी जिले में हमास के खिलाफ अभियान के लिए एक काफिले में आगे बढ़ रहे थे। दावा है कि इजरायली सैनिकों ने इस दौरान करीब 50 फिलिस्तीनी बंदूकधारियों को मार गिराया।

आईडीएफ ने कहा कि काफिला एक इमारत की ओर बढ़ रहा था, इसी दौरान नामर सीईवी में एक बड़ा विस्फोट हुआ। यह वाहन काफिले में पांचवें नंबर पर था। जांच के नतीजों से यह पुष्टि नहीं हो पाई कि विस्फोट पहले से लगाए गए बम के कारण हुआ या हमास ने कोई विस्फोटक लगाया था।

आईडीएफ के बयान के अनुसार, रफा में इजरायली सैनिकों ने खुफिया जानकारी के आधार पर हमास के बुनियादी ढांचे पर छापा मारा, हमास के लड़ाकों को मार गिराया और जमीन के ऊपर और नीचे बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button