बिलासपुर एवं जशपुर में सर्पदंश से 527 व्यक्तियों की हुई मृत्यु

रायपुर। सर्पदंश से बिलासपुर एवं जशपुर जिले 2022 से 31 जनवरी 2025 तक 527 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और मृत व्यक्ति के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। यह जानकारी विधायक सुशांत शुक्ला के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने लिखित उत्तर में दिए।
शुक्ला ने मंत्री से जानना चाहा कि बिलासपुर एवं जशपुर जिले में वर्ष 2022 से 31.01.2025 तक कुल कितने व्यक्तियों की सर्पदंश/जहरीले जन्तु के काटने से अकाल मृत्यु हुई ? शासन द्वारा अकाल मृत्यु पर कितनी राशि प्रदाय किए जाने का प्रावधान है? किस-किस को, कब-कब, कितनी-कितनी मुआवजा राशि प्रदान की गई? राजस्व मंत्री ने बताया कि प्रश्नाधीन अवधि में बिलासपुर एवं जशपुर जिले में सर्पदंश/जहरीले जन्तु के काटने से कुल 527 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। शासन द्वारा मृत व्यक्तियों के परिजनों को रूपये 4.00 लाख प्रति व्यक्ति देने का प्रावधान है।
