1 मार्च फुलेरा दिवस पर 51 जोड़े लेंगे सात फेरे

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा फुलेरा दूज 1 मार्च के अवसर पर 51 जोड़ों का नि:शुल्क सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन एक निजी होटल में किया जा रहा है। इस सामूहिक विवाह में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्राप्त होने वाली 50000 रुपये की राशि के अलावा छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की ओर से 70000 रुपए की सामग्री भी भेंट स्वरूप प्रदान की जाएगी।
यह जानकारी पत्रकारवार्ता में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल एवं प्रमुख सलाहकार दीनदयाल गोयल, प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इस सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत संगठन ने आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे जिसमें 95 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 51 जोड़े के आवेदन को स्वीकार किया गया शेष आवेदनों में चयन समिति को कुछ खामियां नजर आई जिसके कारण उन आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 30 जोड़े ऐसे है जो बीपीएल परिवारों के अंतर्गत आते है।
प्रचार प्रसार प्रभारी श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह एक दिवसीय होगा जो कि पूर्ण रुप से रीति – रिवाजों के साथ संपन्न कराया जाएगा। इस सामूहिक विवाह की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आर्य समाज की पद्धति से विवाह संपन्न करने के लिए महिला आर्य समाज रायपुर के श्रीमती अर्चना खंडेलवाल को इसका दायित्व सौंपा गया है। विवाह की पूरी विधि को संपन्न कराने के लिए 51 बटुकों के साथ इंदौर से श्री विश्वामित्र रायपुर आएंगे।
