ChhattisgarhCrimeRegion

दो अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 2 घायलों की हुई मौत

Share


जगदलपुर। बस्तर संभाग के 2 अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 2 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए मेकॉज लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, दोने मृतकों के पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पहली दुर्घटना में बीजापुर जिले के थाना भद्रकाली क्षेत्र के ग्राम देपला निवासी महिला नागु बाई पति रामसिह 37 वर्ष खेत से काम करके अपने घर पैदल आ रही थी कि अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया, घायल महिला को उपचार के लिए बीजापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर उपचार के लिए मेकॉज भेजा गया, उपचार के दौरान आज महिला ने दम तोड़ दिया।
वहीं दूसरी घटना चित्रकोट मार्ग में भानपुरी क्षेत्र के ग्राम शिवानी निवासी मुन्ना बघेल पिता मोहन 22 वर्ष अपनी मोटर साइकिल लेकर चित्रकोट मेला गया हुआ था, जहां से लौटने के दौरान पदरगुड़ा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मारकर फरार हो गया, घटना के बाद घायल को उपचार के लिए लोहंडीगुड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे मेकॉज भेजा गया, उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई, दोनों के शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button