ChhattisgarhRegion

मां दंतेश्वरी के मंदिर की दान पेटी में मिले 19 लाख नगद और सोने-चांदी के आभूषण

Share


दंतेवाड़ा । बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर की दान पेटी 6 महीने बाद खोली गई है। दान पेटी से 19 लाख 1 हजार 735 रुपए नगद निकले हैं। इसके साथ ही सोने-चांदी के आभूषण भी मिले हैं। वहीं भक्तों ने संतान प्राप्ति, नौकरी सहित विवाह के लिए माता से मन्नत मांगी और पत्र लिखकर दान पेटी डाल दिया था।
मां दंतेश्वरी के मंदिर की मुहरबंद दानपेटियां टेंपल कमेटी व्यवस्थापक और तहसीलदार विनीत सिंह, प्रधान पुजारी हरेंद्र नाथ, सहायक पुजारी लोकेंद्र नाथ की मौजूदगी में खोली गई। इससे पहले 5 अगस्त 2024 को दान पेटियों की राशि की गणना हुई थी। इस बार गणना के मौके पर बीरो मांझी, महादेव नेताम, मुकुंद ठाकुर, सुखराम ठाकुर, शिवचंद्र कतियाररास, डीआर नाग, त्रिनाथ ठाकुर, विजय पटनायक समेत टेंपल कमेटी से जुड़े लोग मौजूद थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button