ChhattisgarhNational

छत्तीसगढ़ की 11 सरकारी यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर घोषित, देखें लिस्ट

Share

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC ने छत्तीसगढ़ में संचालित 11 नामी सरकारी यूनिवर्सिटीज को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है, जिनमें रायपुर स्थित IIIT, कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी,आयुष विश्वविद्यालय, बिलासपुर और दुर्ग विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं। साथ ही देशभर की 432 यूनिवर्सिटीज का नाम भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक इन विश्वविद्यालयों ने UGC की गाइडलाइन का पालन नहीं किया है। इसके बाद नाम सार्वजनिक किए गए हैं। UGC ने इन विश्वविद्यालयों को फाइनल रिमाइंडर जारी किया है।

UGC ने इन विश्वविद्यालयों को जल्द लोकपाल की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं, ताकि छात्रों से जुड़े प्रकरणों को सुलझाया जा सके। UGC ने डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों को 31 जनवरी 2024 तक लोकपाल की नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कॉलेजों में ग्रीवांस रिडर्सल कमेटी का गठन करने की अधिसूचना जारी की गई है। इस कमेटी में कॉलेज के सीनियर प्रोफेसरों की चार सदस्यीय टीम रहेगी। कोई भी मामला पहले ग्रीवांस कमेटी के पास पहुंचेगा। छात्र कमेटी के फैसले से संतुष्ट नहीं होगा तो लोकपाल की बेंच में भेजा जाएगा। 

कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय, रायपुर
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर
IIIT, रायपुर
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर
छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग
महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय, पाटन
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़
सरगुजा विश्वविद्यालय
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button