Madhya Pradesh

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ASI को मिली सजा

Share

ग्वालियर जिले में डबरा सिटी थाना पुलिस का गैर जिम्मेदाराना एक कृत्य सामने आया है, जिसमें वारंटी की रिपोर्ट एएसआई गोवर्धन सिंह ने थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव के फर्जी हस्ताक्षर कर पेश कर दी। इस मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया और ASI को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, वारंटी देवी सिंह कुशवाहा के घर पर न मिलने की तमील किए बिना ही थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव के फर्जी हस्ताक्षर कर हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की गई। जब कोर्ट ने सुनवाई की और एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव से शासकीय अधिवक्ता ने बात की तो पता चला की वारंटी देवी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में 15 मिनट के अंदर पेश किया जा रहा है। एएसआई गोवर्धन सिंह से जवाब मांगा गया तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जब थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव से इस मामले में हाईकोर्ट जज ने बात की तो पता चला कि फर्जी हस्ताक्षर कर रिपोर्ट पेश की गई है। इसके बाद अपनी नाराजगी व्यक्त कर हाईकोर्ट ने ASI गोवर्धन सिंह को निलंबित करने की कार्रवाई की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button