Madhya Pradesh

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आया राशन चोरी गैंग

Share

शहडोल जिले के देवलौंद थाना पुलिस ने लगातार हो रही चोरी की दो बड़ी वारदातों का सफल पर्दाफाश करते हुए रीवा जिले के सक्रिय राशन चोरी गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों और एक बाल अपराधी को गिरफ्तार कर लगभग 10 लाख रुपये मूल्य का अनाज और चोरी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया। फुटेज आधारित जांच में पुलिस ने आरोपियों को रीवा–रामपुर नैकिन इलाके से धर दबोचा। जानकारी के अनुसार, धरी नंबर 2 सोसायटी से 7–8 नवंबर की रात चोरों ने सरकारी राशन दुकान का ताला तोड़कर 127 बोरी गेहूं और 57 बोरी चावल चोरी कर लिए, जबकि इससे पहले 29 मई को जनकपुर सोसायटी से 160 बोरी चावल और 77 बोरी गेहूं चोरी हो चुका था। देवलौंद पुलिस ने बुडवा, सथनी, सुखाड़ और रीवा क्षेत्र के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें एमपी 17 जी 3315 नंबर की एलपीटी वाहन की पहचान हुई। वाहन का पीछा करते हुए पुलिस रीवा तक पहुंची और नसीम उर्फ अमन खान, रोहित सिंह पटेल, राजेश पटेल, बंटी उर्फ रजनीश दाहिया और एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गैंग का सदस्य रोहित पटेल करहिया मंडी में चोरी का अनाज बेचता था और गिरोह पन्ना, सीधी व शहडोल जिलों को अपना टारगेट बनाता था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button