युवती का नाबालिग से सम्बन्ध, शादी से इंकार पर मांगे 50 लाख, महिला आयोग पहुंची शिकायत

रायपुर। राजधानी में रहने वाली 28 साल की युवती ने 17 साल के लड़के से दोस्ती की फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए। जब युवती ने लड़के से शादी करने की बात की तो उसने इंकार कर दिया । इसके बाद युवती ने 50 लाख की डिमांड की और नहीं देने पर थाने में शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई।उसके बाद यह मामला महिला आयोग पहुंचा। बीते दिनों हुई आयोग की जनसुनवाई में लड़की ने कहा कि उसे लड़के के उम्र के बारे में मालूम नहीं था। महिला आयोग ने इस मामले में सुनवाई से इंकार कर इस मामले को बाल आयोग को सौंपने की बात कही।इस सम्बन्ध में महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि लड़की से पूछा गया कि आप 11 साल छोटे लड़के से रिलेशन में कैसे आई।
इसका वह जवाब नहीं दे पाई। दस्तावेज के अनुसार लड़के की उम्र 17 साल है। हमने युवती को समझाया, लेकिन वह कहने लगी कि उसका दैहिक शोषण हुआ है। लड़के के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। हम दोनों ही काम नहीं कर सकते थे, क्योंकि लड़का नाबालिग है। शादी की कानूनी उम्र 21 वर्ष से वह 4 साल छोटा है इसलिए मामले को बाल संरक्षण आयोग भेजने का फैसला किया। लड़की के खिलाफ लड़के के माता-पिता ने बाल संरक्षण आयोग में केस किया हुआ है। इस मामले का निराकरण वही होगा।
