Uncategorized
भारतीय खेल मंत्रालय ने नए WFI को किया निलंबित
भारतीय खेल मंत्रालय ने रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए नए भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया है. जिसके बाद संजय सिंह अब WFI के अध्यक्ष नहीं रह पाएंगे. मंत्रालय के इस फैसले के साथ ही नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा लिए गए सारे फैसलों को भी निरस्त कर दिया गया है.
बता दें कि हाल ही में हुए भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह ने अनीता श्योराण को हराकर अध्यक्ष पद की जिम्मेदरी संभाली थी. जिसे लेकर खूब हंगामा देखने को मिला था. जहां महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था. वहीं बजरंग पूनिया ने राष्ट्रपति से मिले पद्मश्री को वापस लौटाने का फैसला किया था.