ChhattisgarhCrime
नशे में धुत ड्राइवर हाइवा सहित नदी में घुसा

रायपुर। महादेव घाट में आज नशे में धुत ड्राइवर ने तेज रफ़्तार हाइवा को नदी में उतार दिया। इसके बाद अपनी जान उसने तैरकर बचाई। इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। इसकी सूचना मिलने पर अमलेश्वर पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ कर थाने आई है। .
यह मामला अमलेश्वर थाने की है। दुर्ग जिले के अमलेश्वर से हाइवा रायपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान हाइवा अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. दुर्ग और रायपुर जिले को जोड़ने वाले रायपुरा ब्रिज के किनारे दुकानें भी है। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। ट्रक ड्राइवर ने तैरकर अपनी जान बचाई। लोगान का कहना है कि ड्राइवर बहुत नशे में था। अमलेश्वर की ओर से आ रहा था। सड़क पर लहरते हुए चल रही थी।
