घाघझरिया व्यपवर्तन योजना के लिए साढ़े चार करोड़ मंजूर
सरगुजा। सरगुजा के विकासखंड लुण्ड्रा अंतर्गत घाघझरिया व्यपवर्तन योजना के एल.बी.सी. निर्माण कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस योजना के लिए कुल चार करोड़ तेईस लाख इक्यानबे हजार रुपए की स्वीकृत की गई है।
इस योजना के पूर्ण होने पर 100 हेक्टेयर खरीफ एवं 50 हेक्टेयर रबी सहित कुल 150 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। यह पहल जिले के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने, कृषि उत्पादन क्षमता बढ़ाने और उनकी आय में वृद्धि करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
निर्माण कार्य स्वीकृत राशि एवं निर्धारित समयावधि में ही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। कार्य प्रारंभ करने से पूर्व ड्रॉइंग एवं डिज़ाइन की स्वीकृति, तकनीकी स्वीकृति तथा निविदा प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न किया जाएगा। निविदा केवल तभी आमंत्रित की जाएगी जब कम से कम 75 प्रतिशत बाधा-रहित भूमि उपलब्ध हो।
योजना के कार्य में गुणवत्ता, वित्तीय अनुशासन और मितव्ययिता को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी। भू-अर्जन की स्थिति में स्वीकृत राशि की सीमा के भीतर ही व्यय किया जाएगा तथा कार्य की प्रगति निर्धारित समयसीमा में सुनिश्चित की जाएगी। विलंब की स्थिति में अनुबंध अनुसार दंडात्मक प्रावधान लागू किए जाएंगे।
