Chhattisgarh
आरंग ढाबा हत्या मामला: युवक की हत्या आरोपी गिरफ्तार

आरंग के नेशनल हाईवे 53 पर स्थित लवली ढाबा में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैलाई है। 25 नवंबर 2025 को ढाबा के पीछे बने स्टाफ क्वार्टर में लगभग 25 से 30 वर्ष के अज्ञात युवक का शव मिला। शव के माथे पर चोट के निशान होने के कारण हत्या की आशंका जताई गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और जांच शुरू की। पुलिस ने संदेह के आधार पर ढाबा में मौजूद मिस्त्री चुन्नू टंडन को हिरासत में लिया। पूछताछ में चुन्नू टंडन ने स्वीकार किया कि विवाद के दौरान उसने लकड़ी के बत्ते से युवक के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि वह किसी ट्रक का हेल्पर था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।







