ChhattisgarhCrimeRegion

अरुणदेव गौतम को डीजीपी का प्रभार, जुुनेजा रिटायर

Share


रायपुर। डीजीपी अशोक जुनेजा के मंगलवार को रिटायर होने के बाद अरूणदेव गौतम को डीजीपी (पुलिस बल प्रमुख) बनाया गया है। उनके पास संचालक लोक अभियोजन का प्रभार यथावत रहेगा। वे प्रदेश के 12वें डीजीपी होंगे। गौतम आज शाम पदभार ग्रहण करेंगे।
आईपीएस के 89 बैज के अफसर जुनेजा मंगलवार को रिटायर हो गए। उन्हें छह माह का एक्सटेंशन दिया गया था। इसके बाद 92 बैच के अफसर अरूणदेव गौतम को डीजीपी बनाया गया है।
गौतम आईजी बिलासपुर, बस्तर के साथ-साथ लंबे समय तक गृह सचिव के पद पर काम कर चुके हैं। सरल स्वभाव के अरूण देव गौतम की साख अच्छी है। हालांकि इसी बैच के पवन देव भी डीजीपी की दौड़ में थे, और वरिष्ठता सूची में गौतम से आगे थे, लेकिन सरकार ने अरूणदेव गौतम के नाम पर मुहर लगाई है।
दूसरी तरफ, अशोक जुनेजा प्रदेश के सबसे लंबे समय तक डीजीपी रहने का रिकॉर्ड है। वे राज्य के अकेले डीजीपी हैं जिन्हें एक्सटेंशन दिया गया था। हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजप ने उनके खिलाफ कई शिकायतें की थी, और उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। बावजूद इसके भाजपा की सरकार बनने के बाद वो पद पर बने रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button