जुबिन गर्ग का वायरल वीडियो, जानें क्या है आखिरी वीडियो से कनेक्शन

फेमस सिंगर जुबिन गर्ग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे उनका आखिरी वीडियो बताया जा रहा है। इस वीडियो में जुबिन तैरते हुए नजर आ रहे हैं और स्कूबा डाइविंग के लिए तैयार होते दिखते हैं। वीडियो को विरल भियानी ने पोस्ट किया है और दावा किया है कि ये जुबिन का आखिरी वीडियो है। जुबिन गर्ग का निधन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ था, जहां वे नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि जुबिन की मौत एक अपूरणीय क्षति है। जुबिन गर्ग ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए और नॉर्थ ईस्ट की लोक संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाया। उनका संगीत सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक था। जुबिन गर्ग के निधन से उनके फैंस और संगीत प्रेमी देशभर में गहरे शोक में डूब गए हैं। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर भारत ले आया गया है, जिसे देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। राजकीय सम्मान के साथ जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके गाने आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।
