जुबिन गर्ग की दर्दनाक मौत: बहन की मौत के 23 साल बाद फिर टूटा परिवार

जुबिन गर्ग की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जुबिन गर्ग की बहन जोंगकी गर्ग की 23 साल पहले एक कार हादसे में मौत हो गई थी। अब जुबिन गर्ग भी एक हादसे में अपनी जान गंवा बैठे हैं। आइए जानते हैं इस दुखद घटना के बारे में और परिवार के सदस्यों के बारे में। जुबिन गर्ग सिंगापुर में चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां 19 सितंबर को समुद्र किनारे स्कूवा डाइविंग करते हुए एक हादसे में उनकी मौत हो गई।
परिवार की दुखद कहानी
जुबिन गर्ग की बहन जोंगकी गर्ग की 23 साल पहले एक कार हादसे में मौत हो गई थी। वह महज 18 साल की उम्र में अभिनेत्री और गायिका के रूप में पहचान बना चुकी थीं। जुबिन गर्ग के परिवार में अब उनके बीमार पिता, व्यथित पत्नी और एक बहन रह गई हैं। जुबिन के चाचा मनोज कुमार बोरठाकुर ने बताया कि यह उनके लिए बेहद दुखद घड़ी है और इस पर यकीन करना कठिन है। उन्होंने कहा कि अब वे एक-दूसरे का सहारा बनने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते।
असम के मुख्यमंत्री का दौरा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार रात गुवाहाटी के काहिलीपारा इलाके में गायक जुबिन गर्ग के आवास का दौरा किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
जुबिन गर्ग की संगीत यात्रा
जुबिन गर्ग ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी है। उन्होंने 222 फिल्मों में अपने संगीत और सुरों की चमक बिखेरी है। उनकी मौत से संगीत जगत में शोक की लहर है।
