Zika Virus In India: इस राज्य में मिल रहे जीका वायरस से संक्रमित मरीज, गर्भवती महिलाओं को गंभीर खतरा
Zika Virus In India: पश्चिमी देशों से फैले जीका वायरस का संक्रमण भारत में देखा जा रहा है. यहां महाराष्ट्र में जीका से संक्रमित लोगों के मामले बढ़कर 8 हो गए हैं. डॉक्टरों ने इस पर चिंता जताते हुए कहा है कि इससे गर्भवती महिलाओं को गंभीर खतरा है. यह वायरस गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए हानिकारक है.
डॉक्टर्स के मुताबिक, जीका वायरस से गर्भवती महिलाओं को कई तरह की गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं. क्योंकि, जीका वायरस डेंगू और चिकनगुनिया की तरह एडीज मच्छर जनित वायरल बीमारी है. गर्भावस्था के दौरान महिला के इससे संक्रमित होने पर जीका विकासशील भ्रूण पर विनाशकारी प्रभाव डाल सकता है. ऐसी अवस्था में माइक्रोसेफली का खतरा बना रहता है, इसमें बच्चे असामान्य रूप से छोटे सिर और अविकसित मस्तिष्क के साथ पैदा होते हैं.
वर्तमान में, महाराष्ट्र से जीका वायरस संक्रमण के आठ मामले सामने आए हैं. इसमें से 6 मामले पुणे से, एक कोल्हापुर से और एक संगमनेर से सामने आया है. इनमें से दो मामले गर्भवती महिलाओं के हैं.