किसानों के लिए मंडी शुल्क शून्य, CM साय ने राइस समिट में किया ऐलान

इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट में शामिल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों के हित में मंडी में लगने वाले शुल्क को शून्य करने की घोषणा की है। राइस मिल एसोसिएशन की मांग पर अगले एक साल के लिए यह बड़ी राहत दी गई है। मुख्यमंत्री ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में धान की जितनी प्रजातियां हैं, उतनी कहीं और नहीं हैं और राज्य में हजारों किस्म के चावल उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि समिट में कई स्टॉल लगे, जिनमें दंतेवाड़ा का स्टॉल भी शामिल था और ऑर्गेनिक सेक्टर में भी प्रगति देखी गई। CM साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ का करीब 1 लाख मीट्रिक टन चावल 90 देशों में निर्यात होता है और धान की खरीद लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार का सहयोग मिल रहा है और धान उत्पादन में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस समिट को आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है।







