ChhattisgarhPolitics

हाईवे की बदहाली को दर्शाता युंका ने लगाया फ्लैक्स

Share

अम्बागढ़ चौकी- मोहला-मानपुर। झलमला को मोहला-मानपुर जिले के ग्राम कोहका तक नेशनल हाइवे की बदहाल स्थिति को लेकर युकां ने फ्लैक्स लगाकर प्रदर्शन किया। गुणवत्ताहीन हाइवे निर्माण के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए युवा कांग्रेसियों ने मानपुर के बस स्टैंड मे नेशनल हाईवे 930 के किनारे गुणवत्ता विहीन निर्माण को दर्शाता फ्लैक्स लगा दिया। . फ्लैक्स में नव निर्मित सड़क पर हुए जगह-जगह गड्ढों-दरारों, क्षतिग्रस्त पुलों समेत सड़क की तमाम दुर्दशा की तस्वीरें हैं। केवल इतना ही नहीं फ्लैक्स में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कार्टून भी प्रदर्शित किया है। इसका जनपद पंचायत मानपुर के उपाध्यक्ष देवानंद कौशिक ने फ्लैक्स का पर्दा हटाकर उद्घाटन किया। यह लोगों कम चर्चा का विषय बना हुआ है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button