तीन दिन की पुलिस रिमांड पर यूट्यूबर बॉबी कटारिया, जानिए क्या है पूरा मामला
यूट्यूबर बॉबी कटारिया को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया हैं। जिसके बाद कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। बता दे कि बॉबी पर आरोप है कि नौकरी का लालच देकर लोगों को विदेश भेज रहा था। पीड़ितों के सामने आने के बाद एनआईए ने जिला पुलिस के साथ मिलकर कई जगहों पर रेड की और बॉबी को गिरफ्तार किया। उससे सिंडिकेट के बारे में पूछताछ भी की गई। फिलहाल वह क्राइम ब्रांच सेक्टर 10 की गिरफ्त में है।
चीनी और पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा मानव तस्करी का रैकेट चलाने की बात उजागर होने के बाद संभावना है कि इस मामले की जांच आगे एनआईए ही करेगी। इस दौरान उससे रैकेट और पैसों के लेनदेन की जानकारी ली जाएगी।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी अरुण कुमार की शिकायत पर सोमवार को बजघेड़ा थाने में मानव तस्करी, धोखाधड़ी से रोजगार के नाम पर विदेश भेजने समेत अन्य धाराओं में यूट्यूबर बॉबी कटारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस दौरान पीड़ित ने बताया था उसे व एक अन्य साथी मनीष को एक साथ लाओस भेजा गया। यहां जबरदस्ती उससे साइबर फ्राड करने के लिए मजबूर किया गया। यहां पहले से ही डेढ़ सौ से ज्यादा भारतीय मजबूरन इसी काम में लगे हुए थे। वहां से बचकर आने के बाद उसने पुलिस को शिकायत दी।
इसके बाद एनआईए, बजघेड़ा थाना पुलिस और सेक्टर 10 क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित के विभिन्न ठिकानों पर रेड की। 109 सेक्टर स्थित कार्यालय से बॉबी कटारिया को धर दबोचा गया।