ChhattisgarhCrimeRegion

टाटीबंध चर्च में बजरंग दल और कुछ हिंदु वादी संगठनों के युवकों ने किया तोडफ़ोड़

Share


रायपुर। एम्स के बाजू अनुकंपा विहार कॉलोनी के पास स्थित टाटीबंध के चर्च आफ गॉड में रविवार पूर्वान्ह कथित रूप से बजरंग दल और कुछ हिंदु वादी संगठनों के युवकों ने तोडफ़ोड़ की और यह चर्च एक घर में संचालित हो रहा है। इससे दहशत में आए मसीही समाज के लोगों ने अपने आप को हिंसा से बचाने चर्च में बंद कर लिया है। मसीही समाज इन दिनों 40 दिवसीय उपवास काल के मौके पर विशेष प्रार्थनाएं कर रहा है।
तोडफ़ोड़ करने वाल युवकों का आरोप है कि चर्च में रविवार की प्रार्थना के समय धर्मांतरण का भी कार्यक्रम था। इसकी सूचना पर ही बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और विरोध के साथ हंगामा कर रहे है। इन लोगों ने वहां रखी प्लास्टिक की कुर्सियां, गमले और अन्य सामानों को तोड़ दिया। इस हिंसा की खबर मिलते ही आमानाका पुलिस की टीम वहां पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास रही है। समाचार लिखे जाने तक फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button