Chhattisgarh

तहसीलदारों पर युवकों का हमला, पुलिस ने चार को पकड़ा

Share

कोरबा। कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में मंगलवार रात को तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु पर आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया, जिसमें दोनों को सिर पर गंभीर चोटें आई। दोनों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद कुसमुंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, तहसीलदार अमित केरकेटा और अभिजीत राजभानु आदर्श नगर स्थित राजेश ब्यूटी पार्लर गए थे। वहां स्कॉर्पियो गाड़ियों के बाहर खड़े होने के दौरान कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी के अनुसार, चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। मुख्य आरोपी हितेश सारथी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने इस वारदात में 307 और डकैती समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button