ChhattisgarhCrime
रायपुर में आपसी विवाद में युवक की चाकू से हत्या 3 गिरफ्तार
रायपुर के उरला थाना इलाके में सोमवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मप्र के डिंडौरी का निवासी फुल्लम सिंह गोंड़ (24) बताया गया है। घटना गुमा बना रोड पर पेट्रोल पंप के पास हुई। आसपास के लोगों ने युवक को लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पाया और डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। उसे तुरंत एम्स ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। जांच में पता चला कि मृतक की पीठ पर नुकीले हथियार के वार के निशान हैं। घटना के बाद पुलिस ने रात में ही 2 नाबालिग समेत 3 आरोपियों को हिरासत में लिया और उन्हें बाल संप्रेषण गृह में रखा। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या आपसी गाली-गलौच के कारण हुई थी। आरोपियों से मंगलवार को पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।






