Chhattisgarh
बिश्रामपुर में युवक रहस्यमय तरीके से लापता, रेस्क्यू जारी

सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर में एक युवक के रहस्यमय तरीके से लापता होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने रिश्तेदारों के साथ शराब पीने निकला था और फिल्टर प्लांट के पास से गुजरते हुए अचानक गायब हो गया। आशंका जताई जा रही है कि नदी पार करते समय वह बह गया होगा। घटना की जानकारी मिलते ही बिश्रामपुर पुलिस और DDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बीते दो घंटे से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
