पर्यावरण सरंक्षण का सशक्त माध्यम युवा
रायपुर : महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में आज कला संकाय के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर व्याख्यान का आयोजन किया गया इस आयोजन में प्रमुख रूप से ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमिताभ दुबे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी कला संकाय के अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत साहू सहित डॉक्टर श्वेता शर्मा डॉक्टर राकेश चंद्राकर डॉ किरण अग्रवाल एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं की कार्यक्रम में मौजूदगी रही आयोजन में बातचीत को रखते हुए ग्रीन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने कहा कि प्लांटेशन कोई वनडे शो नहीं है इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि एक पेड़ मां के नाम अवश्य हर नागरिक को रोपण करना चाहिए आने वाला भविष्य ग्लोबल वार्मिंग की प्रभाव से पूरी तरह ग्रसित है ऐसे में को मिलकर काम करने की आवश्यकता है उन्होंने विद्यार्थियों को अमन करते हुए यह कहा कि जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए चार महत्वपूर्ण काम को अवश्य करना चाहिए।
इसमें प्रदूषण बचाने के लिए अपने घर के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दें नदी या तालाब के आसपास एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगे देखभाल करें पानी के संरक्षण के लिए पानी की फिजूल खर्ची रोक लगाई खुले नल पानी की बर्बादी को रोक लगे उनका कहना था कि बरसाती मेंढक की तरह आवाज लगाने से पर्यावरण को नहीं बचाया जा सकता जरूरत है तो समर्पण के साथ काम करने की आह्वान किया की धरती माता के लिए कम करें वही मां महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने कहा कि समाज में उन लोगों का स्थान बनता है जो नवाचार करते हैं महाविद्यालय निरंतर इस बात की प्रयास में है कि विद्यार्थियों को नवाचार से जोड़ा जाए और उनके व्यक्तित्व में उन बातों को शामिल किया जाए और एक आदर्श नागरिक आदर्श छात्र तैयार किया जा सके इस अवसर पर महाविद्यालय के कला परिषद और अंग्रेजी परिषद का भी गठन किया गया गठन के बाद पद और गोपनीयता की शपथ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दिलाई गई।