छत्तीसगढ़ी फिल्म लाजवंती का ऑडिशन देने उमड़ पड़े युवा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दर्शकों को बहुत जल्द ही एक और हॉरर फिल्म देखने मिलने वाला है जिसका नाम है लाजवंती। फिल्म की शूटिंग शुरु होने से पहले बिलासपुर के हॉटल पूनम में ऑडिशन का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होने के लिए बिलासपुर ही नहीं छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से बड़ी संख्या में युवा उमड़ पड़े। इसमें से कुछ किरदारों के लिए कलाकारों का सलेक्शन कर लिया है बाकी के लिए खोजबीन जारी है।
फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर सूर्या रात्रे ने बताया कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो एक महिला और उसकी बेटी की कहानी जिसमें दर्शकों को यह देखने को मिलेगा कि एक अकेली महिला अपनी बेटी को कड़े संघर्षों के बीच कैसे उसका पालन-पोशन करती है। इस फिल्म में दर्शकों को बहुत कुछ नया पन देखने को मिलेगा जो अन्य छत्तीसगढ़ी फिल्मों में देखने को नहीं मिलता था। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म लाजवंती में एक हॉरर फिल्म होने के साथ ही कॉमेडी, लव स्टोरी के अलावा थिल्लर ड्रामा और सस्पेंस देखने को मिलेगा। इसके लिए किरदारों की तलाश की जा रही है, इसी के तहत हॉटल पूनम गांधी चौक बिलासपुर में ऑडिशन का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर के युवक-युवती तो अपनी कला का जलवा तो दिखाया ही साथ ही छत्तीसगढ़ के दूर-दूराज के भी बड़ी संख्या में कलाकार पहुंचे थे, उन्होंने भी अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन किया। इन्हीं में से कुछ कलाकारों का चयन किया गया और बाकी किरदारों के लिए जल्द ही चयन किया जाएगा। कलाकारों का चयन होने के बाद शुभ मुहूर्त लाजवंती फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
