Chhattisgarh
गांधीनगर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

अंबिकापुर के गांधीनगर इलाके में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बबलू मंडल के रूप में हुई है, जो सुभाष नगर का निवासी था। सूचना मिलने पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और शव की स्थिति देखकर हत्या की आशंका जताई। आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज में मृतक कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ देखा गया, जिस आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान करने में लगी हुई है।







