Chhattisgarh

गड्ढे में गिरकर युवक की मौत, पीडब्ल्यूडी लापरवाही पर सवाल

Share

राजधानी रायपुर में पीडब्ल्यूडी की गंभीर लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई। हीरापुर क्षेत्र में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के लिए सड़क पर खोदे गए गड्ढे में बिहार निवासी मुना कुमार गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गड्ढा पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार द्वारा खोदा गया था, लेकिन आसपास कोई वैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड या रोशनी नहीं थी। अंधेरे में गड्ढा दिखाई नहीं देने के कारण युवक उसमें गिर गया और बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गड्ढा कई दिनों से खुला पड़ा था, लेकिन विभाग और ठेकेदार ने सुरक्षा व्यवस्था नहीं की। हादसे के बाद कुछ कमजोर बैरिकेडिंग की गई है, लेकिन अभी भी वहां खतरा बना हुआ है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button