Chhattisgarh
रायपुर हॉस्पिटल में युवक का हंगामा: बाइक से घुसा, गेट तोड़ा, CCTV में कैद घटना

राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को एक युवक ने जमकर हंगामा मचा दिया। युवक अपनी बाइक अस्पताल के रैंप पर चढ़ाकर कांच के गेट तक पहुंच गया और उसे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उसे रोक लिया। इससे पहले युवक ने अस्पताल परिसर में स्टील की कुर्सियां फेंककर तोड़फोड़ भी की। घटना का पूरा मामला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें आरोपी को बाइक चढ़ाते और चेयर फेंकते देखा जा सकता है। अस्पताल प्रबंधन ने इस संबंध में डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि युवक ने अस्पताल में तोड़फोड़ क्यों की और उसका उद्देश्य क्या था।
