3 से 9 दिसंबर तक युवा कांग्रेस घेरेगा तहसील कार्यालयYouth Congress will surround the Tehsil office from 3 to 9 December3 से 9 दिसंबर तक युवा कांग्रेस घेरेगा तहसील कार्यालय
रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में तीन अहम निर्णय लिया गया कि प्रदेश युवा कांग्रेस आने वाले 3 से 9 दिसंबर तक तहसील ऑफिस का करेगा घेराव, इसके बाद 11 से 17 दिसंबर तक जिला कलेक्टर का घेराव करने जा रही है।
बैठक के बाद वीडियो के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने संदेश दिया कि पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी आज वह भूल चुकी है। 3100 में धान खरीदी का वादा भाजपा द्वारा किया गया था, आज किसानों को एक साथ पूरी राशि नहीं मिल रही है लगातार बारदाना की कमी एवं धान खरीदी में अर्थव्यवस्था देखी जा रही है। छत्तीसगढ़ में मर्डर,बलात्कार एवं चोरी जैसे मामले एक आम बात हो गई है एवं छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों को बड़े एवं छोटे उद्योगों में रोजगार नहीं दिया जा रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस आने वाले 3 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक पहले छत्तीसगढ़ के प्रत्येक तहसील का घेराव करेगी उसके बाद जिला कलेक्टर का घेराव प्रत्येक जिले में किया जाएगा। यह घेराव आने वाले समय में 17 दिसंबर के बाद एक प्रदेशव्यापी बड़ा आंदोलन भी छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा किया जाएगा।