ChhattisgarhCrimeRegion
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

रायपुर। मेडिशाइन हॉस्पिटल के पास 18 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सचिन कुमार यादव के रूप में हुई है, जो थाना मुजगहन अंतर्गत बोरियाकला गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही न्यू राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने मृतक के परिजनों व परिचितों से पूछताछ शुरु कर दी है कि सचिन ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया।
