युवक पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर हालत में पहुंचाया गया अस्पताल
Rahul ChoubeyFebruary 20, 2024Last Updated: February 20, 2024
292
Share
भिलाई : बीती रात तीन आरोपियों ने एक युवक को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। भिलाई टाउनशिप में एक युवक पवन साव पर 3 लोगों ने जानलेवा हमला कर किया। उसका सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज जारी है ।
भिलाई के सेक्टर-1 से खबर सामने आई है, भिलाई के कैंप 1 निवासी पवन साव को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। कटर से हमला किया गया, जिससे सीने और हाथ पर गहरा जख्म हो गया है। डाक्टरों की टीम बेहतर उपचार में जुटी हुई है।
कैंप 1 के रहने वाले करीब 25 वर्षीय युवक पवन साव सेक्टर 1 के पिंक गार्डन के पास से गुजर रहा था, तभी 3 युवकों ने उसे जबरन रोक लिया। कहासुनी होने लगी, पवन कुछ समझ पाता, तभी एक युवक ने कटर निकाला और जानलेवा हमला कर दिया । लहूलुहान हालत में पवन को वहीं छोड़कर तीनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है। पीड़ित युवक का बयान लिया गया है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है, गिरफ्तारी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि युवकों ने जानलेवा हमला क्यों किया।