New Delhi

दिल्ली मेट्रो में केजरीवाल के खिलाफ मैसेज लिखने वाला युवक गिरफ्तार

Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लिखने वाले युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाला मैसेज लिखने वाला युवक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

आरोपी का नाम अंकित गोयल है और वह बरेली का रहने वाला है। आरोपी युवा के बरेली से ग्रेटर नोएडा मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए आया था और यहां एक होटल में ठहरा हुआ था। इसी बीच दिल्ली मेट्रो में सफर करने के दौरान उसने अरविंद केजरीवाल को लेकर धमकी भरे मैसेज लिखे। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक एक नामी बैंक में काम करता है और शिक्षित है। जांच में सामने आया है कि आरोपी किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंधित नहीं है।

पुलिस के अनुसार आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है मगर इस बात की पुष्टि मेडिकल के बाद ही की जाएगी। गौरतलब है कि 19 ने को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और एक ट्रेन कोच में अरविंद केजरीवाल को लेकर धमकी भरे मैसेज लिखे गए थे। यह मैसेज अंग्रेजी भाषा में लिखे गए थे।

बता दे कि इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि बीजेपी और प्रधानमंत्री कार्यालय अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाने की साजिश रच रहे हैं। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने मामला दर्ज किया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button