ChhattisgarhCrime
बस के सामने स्टंट, युवक गिरफ्तार

धमतरी। बस के सामने स्टंट करना भारी पड़ा। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ BNSS और मोटर यान अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की है। एक युवक मनीष ट्रेवल्स की बस को बार-बार ओवरटेक करते हुए खतरनाक तरीके से बाइक चलाते हुए देखा गया। इसका संज्ञान लेते हुए धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर युवक की पहचान कर उसे कार्रवाई के दायरे में लाया गया।
लापरवाह बाइक चालक की पहचान साहिब बेग (19 वर्ष), निवासी जालमपुर, थाना सिटी कोतवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उसे कड़ी चेतावनी भी दी है।

