ChhattisgarhCrime
शराब का अवैध परिवहन करते युवक गिरफ्तार

कोरबा। करतला पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन कर रहे युवक को पकड़ा। उसके पास से 21.420 लीटर शराब और एक गाड़ी जब्त की गई। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना पर की है।
बीते दिनों करतला पुलिस की टीम ने एव्हरेस्ट चौक के पास वाहन क्रमांक CG 12 AV 4531 को रोककर तलाशी ली । वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई।पुलिस ने वाहन में सवार युवक गजराज राठिया, पिता भादरत लाल राठिया, 27 निवासी ग्राम बिहरचूआ, थाना करतला, जिला कोरबा को धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
रेडमी मदिरा (180 एमएल) – 11 नग, CG फाइन व्हिस्की – 94 नग,जम्मू स्पेशल व्हिस्की – 10 नग कुल 21.420 लीटर जिसकी कीमत
₹10,080 और वाहन की कीमत 20,080 बताई जा रही है को जब्त किया गया।
