National

अयोध्या गैंगरेप मामले में सपा नेता के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन

Share

अयोध्या गैंगरेप के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर छापे की कार्रवाई पूरी हो गई है. सहायक खाद्य आयुक्त मानिकचंद सिंह ने की कार्रवाई की है. बेकरी को सील कर दिया गया है. यहां बने सभी सामानों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. बताया गया कि बेकरी का लाइसेंस रद्द होगा.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सपा नेता मोईद खान की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चल सकता है. उसकी जमीनों की पैमाइश हो रही है. इसके अलावा आरोपी के साथी सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा एवं एक अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि देर रात 11 बजे जिला महिला अस्पताल जाकर इन लोगों ने पीड़ित परिवार को सुलह करने की धमकी दी थी. थाना पूराकलंदर के पिपरी भरतकुंड निवासी रामसेवकदास ने मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित नाबालिग अस्पताल में भर्ती है.

पीड़ित नाबालिग लड़की की मां द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के बाद पूरा कलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ त्वरित कारवाई न करने और मामला दर्ज करने में देरी पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा 2 अगस्त को मुख्य आरोपी मोईद खान की संपत्तियों की भी जांच के आदेश दिए गए थे. राजस्व विभाग ने जमीन की पैमाईश शुरू कर दी है. आरोप है कि मोइद द्वारा तालाब और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button