National

योगी बाबा का फरमान : दुकानों पर लगाना होगा नेमप्लेट, लिखना होगा मालिक का नाम

Share

उत्तर प्रदेश में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए सरकार ने रूट फिट तय कर दिया। कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी ने बड़ा आदेश जारी किया है। सीएम योगी ने जारी आदेश में कहा कांवड़ मार्गों पर दुकानदारों को खाने-पीने की दुकानों पर दुकानदार का नाम लिखना होगा। कांवड़ मार्गों पर दुकानों पर मालिक का नाम और पहचान भी लिखना होगा और हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर होगी कार्रवाई होगी। सीएम योगी ने कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए फैसला।

दरअसल हिंदुओं का पवित्र महीना सावन इस महीने के 22 तारीख से शुरू होने जा रहा है। इस महीने में हिंदू श्रद्धालु कांवड़ यात्रा करके भगवान भोले नाथ के दरबार में जल अर्पित करते हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 18 जुलाई को एसएसपी ने कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर स्थित ढाबों, होटलों व ठेलों पर प्रोपराइटर और संचालकों के नाम लिखने के आदेश दिए हैं। लेकिन शाम तक मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा वापस ले गया था। अब सीएम योगी ने आदेश जारी किया कि कांवड़ मार्गों पर दुकानों पर मालिक का नाम और पहचान लिखना होगा।

मुजफ्फरनगर पुलिस के फरमान के मामले पर कल से ही राजनीति शुरू हो गई है। इस मामले में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमला बोला था। अखिलेश ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “सभी दुकानदारों को अपना नाम लिखने का निर्देश दिया गया है और जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा? उन्होंने कहा कि कोर्ट इस मामले में स्वत: संज्ञान ले और ऐसे प्रशासन के पीछे के शासन तक की मंशा की जांच करवाकर, उचित दंडात्मक कार्रवाई करे। ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button