ChhattisgarhRegion
योगेश अग्रवाल ने दिया इस्तीफा
रायपुर। छत्तीसगढ़ राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। मिलर्स साथियों को लिखे पत्र में उन्होने उल्लेखित किया है कि अध्यक्ष के रूप में मैने और मेरी टीम ने आप सबकी सेवा करने अपनी ऊर्जा से काम किया परंतु अब मै अध्यक्ष के रूप में काम नहीं करना चाहता हूं। मै अपने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देता हूं व पूरी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा करता हूं। हमारी सरकार ने हम मिलर्स की सभी मांगों को मान भी लिया है। सरकार ने और अधिकारियों ने मुझे पूरा सहयोग दिया। इसके लिए सरकार और अधिकारियों का आभार तथा आप सभी मिलर्स ने जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग किया उसके लिए आप सभी का आभार। बता दें कि योगेश का कार्यकाल अभी दो साल बाकी है।