कल मि रायपुर चुने शैलेश आज मि छग पर किया कब्जा

रायपुर। रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एवं टी गोल्ड जिम के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय मि छग बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मि छग का खिताब खरोरा के शैलेन्द्र देवांगन को मिला। कल शैलेन्द्र मि रायपुर बने आज मि छग का खिताब पर कब्जा किया।
रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव मानिक ताम्रकार एवं छग बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश साहू ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक लक्ष्मीकांत ताम्रकार माता शरण साहू दुर्गेश साहू थे। परिणाम इस प्रकार है – 55 किलो में परमानंद तांडी, चंद्र कुमार कांत, कृष केवट, 65 किलो में प्रशांत जीत मंडल, रवि नायक व सागर यादव, 75 किलो में शैलेन्द्र देवांगन, आशीष गौतम व दिन दयाल साहू, 75 किलो से ऊपर में नितिन बिसेन व रहमत अली, मेन्स फिजिक छग में भरत मंडावी, विमल सिंह डोंगरा व सन्नी पाण्डेय, मास्टर वर्ग में नितिन बिसेन व रहमत अली चुने गए।







