ChhattisgarhRegion

सेलम मंडल में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य, कुछ गाडियों के मार्ग में हुआ बदलाव

Share


बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण रेलवे के सेलम मंडल में यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जाएगा। इस वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुछ गाडियों के मार्ग में बदलाव किया गया है और कुछ गाडियां देरी से चलेंगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां 5 मई 2025 को तिरुनेलवेली जंक्शन से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस अब पोतनूर इरुगुर और कोयम्बत्तूर जंक्शन होकर चलेगी। 7 मई 2025 को एर्नाकुलम जंक्शन से चलने वाली 22816 एर्नाकुलम बिलासपुर एक्सप्रेस भी पोतनूर इरुगुर और कोयम्बत्तूर जंक्शन होकर चलेगी। 11 मई 2025 को तिरुनेलवेली जंक्शन से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस का मार्ग भी वही रहेगा। इसके अलावा 14 मई 2025 को एर्नाकुलम जंक्शन से चलने वाली 22816 एर्नाकुलम बिलासपुर एक्सप्रेस उसी बदल मार्ग से चलेगी।
19 मई 2025 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से चलने वाली 22648 तिरुवनंतपुरम कोरबा एक्सप्रेस देरी से रवाना होगी तथा 24 मई 2025 को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस भी देरी से खाना होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button