वाह रे अस्पताल! डॉक्टर मुर्दे का करते रहे इलाज, फिर थमा दिया बिल
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एक अस्पताल में मृत व्यक्ति का इलाज किए जाने का मामला सामने आया है. रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में बने यीशू अस्पताल में मुर्दे का इलाज किया जा रहा था, ताकि परिजनों से ज्यादा से ज्यादा पैसा वसूला जा सके. वेंटिलेटर पर लिटाकर मृत व्यक्ति का इलाज किए जाने के बाद अस्पातल प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 60 हजार का बिल थमा दिया. अस्पताल की इस धांधली डीएम ने सख्ती दिखाई है. उनके निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अस्पताल को सील कर दिया गया. साथ ही 6 कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मालूम हो कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचाने के लिए एक गिरोह सक्रिय है. इसमें मेडिकल कालेज के कर्मचारी भी शामिल हैं. गिरोह के लोग अच्छे इलाज के नाम पर 15 से 25000 रुपये लेते हैं. अभी हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज गए थे. इस मामले को लेकर उन्होंने सख्ती बरतने का निर्देश भी दिया था.
शहर का प्रशासन अस्पतालों में इलाज के नाम पर हो रही लापरवाही पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. इसी बीच एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई को किसी ने सूचना दी की मेडिकल कॉलेज से एक रोगी को एंबुलेंस के जरिए पैडलेगंज स्थित यीशु अस्पताल भेजा जा रहा है. उन्होंने एक सिपाही को भेज कर घटना की जानकारी करवाई तो पता चला की बातें सही हैं.