ChhattisgarhRegion

नवसंवत्सर पर दूधाधारी मठ में की गई पूजा अर्चना

Share


रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित श्री दूधाधारी मठ में नवसंवत्सर के अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 8:30 बजे पूजा अर्चना का क्रम प्रारंभ हुआ, महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने पुजारीयों, विद्यार्थियों तथा मठ मंदिर के अधिकारीयों, कर्मचारियों सहित श्री स्वामी बालाजी मंदिर परिसर में श्री रामचरितमानस की स्थापना करके विधिवत पूजा अर्चना संपन्न किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म में चार नवरात्रि मनाने की परंपरा है। जिनमें से दो प्रत्यक्ष एवं दो गुप्त नवरात्रि हैं। श्री दूधाधारी मठ की जब से स्थापना हुई है तब से लेकर आज पर्यंत यहां नवरात्रि का पर्व बहुत ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया जाता है। आज भी इसी तारतम्य में श्री रामचरितमानस की विधिवत पूजा अर्चना की गई है। पठन-पाठन के पश्चात इसका नवान्ह परायण प्रारंभ हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना करते हुए राज्य तथा देशवासियों को शुभकामनाओं सहित बधाई दी है। उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button