Sports

वर्ल्ड कप की जीत का रातभर मना जश्न, ‘इंडिया, इंडिया’ के नारे से गूंजा देश

Share

T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है. इसके बाद देशभर में जश्न का माहौल है. क्रिकेट के फैंस हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उमड़ पड़े. इस जश्न की तस्वीर पूरे देश से सामने आई. देशभर में विभिन्न स्थानों पर लोगों की भीड़ ने ‘इंडिया, इंडिया’ के नारे लगाते दिखे.

वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का करोड़ों क्रिकेट फैंस का सालों का इंतजार खत्म होते ही जम्मू, हैदराबाद, पटना, रांची, पुणे, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश के विभिन्न हिस्सों में लोग एक दूसरे के गले मिलते और डांस करते नजर आए.

बारबाडोस में भारत ने जब दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराया तो इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ियों ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा- चैंपियंस! हमारी टीम शानदार तरीके से टी-20 विश्व कप जीत कर घर लेकर आई है! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है.

बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात करीब साढ़े 11 बजे मैच समाप्त हुआ. इसके बाद खुशी से झूमते फैंस सड़कों पर उतर आए. उन्होंने पटाखे जलाए और जमकर डांस किया. पूरे देश ने इस जीत का जश्न मनाया जो आधी रात के बाद भी कई घंटों तक जारी रहा. दिल्ली के इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और जीत का जश्न मनाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो संदेश जारी कर टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने कहा, “इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई. आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन देश के गांव, गली महल्लों में आपने सबका दिल जीत लिया है.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए एक्स पोस्ट कर कहा, “रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता. मैच में विराट कोहली, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह चमके. इस अविश्वसनीय जीत पर हर भारतीय को गर्व है. आपकी उपलब्धियों का हमेशा जश्न मनाया जाएगा और उन्हें संजोया जाएगा. हम भविष्य के मैचों में आपका समर्थन और उत्साहवर्धन जारी रखने के लिए तत्पर हैं.”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button