Chhattisgarh

गुरुकुल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों में जागरूकता लाने कार्यशाला आयोजित

Share

कवर्धा। नगर की प्रतिष्ठित संस्था गुरूकुल पब्लिक स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं में जागरूकता जागृत करने संबंधी कार्यशाला जिला पुलिस कबीरधाम के तत्वावधान में आयोजित की गई। इस शुभ अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शाला के प्रभारी
प्राचार्य, समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ व छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे। इस कार्यशाला के सम्माननीय अतिथि के रूप में विकास कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, कृष्ण कुमार चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, लालजी सिन्हा जी निरीक्षक थाना कोतवाली मंचासीन थे।

समस्त अतिथियों को तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। माननीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छात्र छात्राओं को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 के संबंध में विद्यार्थियों में जागरूकता जागृत करने हेतु विधिवत जानकारी प्रदान की गई। जो 1 जुलाई 2024 से देश में लागू किया जा रहा है। पुलिस उप अधीक्षक द्वारा शराब व ड्रग्स के नशा से होने वाले हानियों से संबंधित विधिवत जानकारी प्रदान की गई। इस जीवनोपयोगी विधिवत जानकारी प्रदान करने हेतु जिला पुलिस कबीरधाम के अधिकारियों को संस्था के पदाधिकारीगण तथा शाला के प्रभारी प्राचार्य ने हार्दिक धन्यवाद दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button