ChhattisgarhRegion

जिला खनिज न्यास निधि की बैठक में 24 करोड़ के कार्यों का किया गया अनुमोदन

Share


नारायणपुर। संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप एवं बस्तर सांसद महेश कश्यप द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला खनिज न्यास निधि की बैठक ली गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में 24 करोड़ के महत्वपूर्ण कार्यों को अनुमोदन किया गया, जिसमें विरांगना रमोतिन महिला कॉलेज में वैकल्पिक व्यवस्था हेतु 50 लाख रूपये की स्वीकृति किया गया।
इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक शाला एवं आश्रम के विद्यार्थियों को नाश्ता की राशि 2.50 करोड़, प्राथमिक स्तर पर रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों का मानदेय राशि 3 करोड़, जिले में संचालित ग्रंथालयों में मानदेय एवं अति आवश्यक व्यवस्था हेतु 3 करोड़, जिले में विद्युत विहीन स्कूल आश्रम शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण कार्य हेतु 1 करोड़, जिले में भवन विहीन स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और आश्रमों नवीन भवन निर्माण एवं उन्नयन कार्य हेतु 3 करोड़, जेईई नीट हेतु परियना कोचिंग सेंटर एजुकेशन हब गरांजी में 2 करोड़, विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग आवासीय विद्यालय परियना का संचालन हेतु 1.50 करोड़, जिले में संचालित स्कूल एवं आंगनबाड़ी निर्माण हेतु 2 करोड़, चिकित्सा विशेषज्ञ एवं पैरामेडिकल नॉन पैरामेडिकल स्टाप हेतु मानदेय राशि 3 करोड़, स्वास्थ्य अधोसंरचना हेतु 2 करोड़, प्री बर्थ वेटिंग रूम एवं मोटर बाईक एम्बुलेंस का संचालन हेतु 50 लाख रूपये और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छोटेडोंगर में 10 बिस्तरीय पोषण पुर्नवास केन्द्र का संचालन हेतु 25 लाख रूपये अनुमोदित किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्कूल, सड़क, पुल पुलिया पेयजल जैसे मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई। मंत्री एवं सांसद द्वारा उनकी मांगों को निराकरण करने का भरोसा दिलाया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगर पालिका के अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन गौतम एस गोलछा, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, डीएफओ ससिगानंदन के, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, अभयजीत मण्डावी जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्य और नगर पालिका परिषद के पार्षदगण सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button