Chhattisgarh
बालोद में मजदूरों को 2024 की मजदूरी नहीं मिली, कलेक्टर से मदद की मांग

बालोद। वन विभाग की लापरवाही के कारण 2024 में किए गए कंटुल निर्माण, तार फेंसिंग और चेक डेम सीलिंग के कार्यों का मजदूरी भुगतान आज तक नहीं हो पाया है। इससे नाराज मजदूरों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्याएं सामने रखीं और कलेक्टर से तुरंत भुगतान दिलाने की मांग की। बालोद परिक्षेत्र के दुग्गाबाहरा और मड़वापथरा वन समिति के जंगलों में काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि उन्होंने कई बार अपने रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड से मजदूरी के लिए संपर्क किया, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और साथ ही फॉरेस्ट गार्ड ने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। दिवाली के मौके पर मजदूर चाहते हैं कि भुगतान हो जाए ताकि वे त्योहार खुशी-खुशी मना सकें। उन्होंने प्रशासन से न्याय की अपील की है।
