मजदूर की मौत छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने प्लांट और थाना घेरा
रायपुर। राजधानी से लगे औद्योगिक क्षेत्र उरला में मजदूर की हत्या के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने आज उरला थाने का घेराव कर दिया। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता कंपनी प्रबंधन और मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। 5 अगस्त की शाम नव दुर्गा इस्पात के गेट के सामने कुछ बदमाश युवकों ने किरत साहू नाम के मजदूर की पिटाई कर दी थी। उसकी आज मौत हो गई।
इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के समर्थकों ने फैक्ट्री और थाने का घेराव कर दिया। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से मजदूर की मौत हो गई है। उन्होंने मजदूर के परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है।
उरला थाने पुलिस के अनुसार कीरत साहू की मौत के मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। लेकर पूछताछ की जा रही है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया है। .
