
पटना । विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर चर्चा गर्म है। दो दिन पहले निशांत कुमार ने अपने पिता के हेल्थ को लेकर की जा रही टिप्पणी पर तेजस्वी यादव को जवाब दिया था। अब पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के नाम के पोस्टर लगाए गए हैं।
पार्टी दफ्तर के बाहर लगे इन पोस्टरों में ‘बिहार करे पुकार…आइए निशांत कुमार ….’ लिखा है। जेडीयू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए निशांत कुमार से राजनीति में आने का आग्रह किया है। जेडीयू ने भी इसे कार्यकर्ताओं की भावना बताते हुए नीतीश कुमार के बेटे को सक्षम बताया है।
