आज भी होंगे बैंकों में काम, महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के लिए
Mahtari Vandan Yojana : प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू किए गए हैं। जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |
इस योजना के तहत प्रदेशभर के पात्र विवाहित महिलाओं से आवेदन मंगाए थे। जिसके बाद महिलाओं द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत फार्म भरे जा चुके हैं। जल्द ही महतारी वंदन योजना की राशि महिलाओं के खाते में अंतरण किए जाएंगे।
इसी सिलसिले में आवश्यक दस्ता निदेशक, संस्थागत वित्त निदेशालय छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों के खातों में आधार सीडिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की गई।
इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी की संयुक्त अध्यक्षता में एसएलबीसी संयोजक और सदस्य बैंकों के साथ महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों से आधार कार्ड को जोड़ने के मुद्दों पर चर्चा की गई।